मदरसों को किसी बोर्ड से जोड़ने का कोई मतलब नहीं: दारुल उलूम देवबंद
30-Oct-2022 06:46 PM 1234675
सहारनपुर, 30 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद में रविवार काे आयोजित सम्मेलन ‘राब्ता मदारिस के इजलास’ में मदरसों को किसी भी शिक्षा बोर्ड से संबद्ध किए जाने का विरोध करते हुए कहा गया कि दुनिया का कोई भी बोर्ड मदरसों की स्थापना के मकसद को समझ ही नहीं सकता है, इसलिए मदरसों को किसी बोर्ड से जोड़ने का कोई मतलब नहीं बनता है। इस्लामी शिक्षा के जानकारों के इस सम्मेलन में एक स्वर से कहा गया कि मदरसों को किसी भी प्रकार की सरकारी मदद की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी मदरसों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिये मदरसों का सर्वे कराया है। जिसमें दारुल उलूम सहित तमाम अन्य गैर सरकारी मदरसों को गैर मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची में शामिल किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^