प्रयागराज,22 सितंबर (संवाददाता)उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र स्थित अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड मारूति कारों के यार्ड हब में शुक्रवार दोपहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग लगने से वहां खड़ी 16 कारों में आग लग गई जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया। प्रयागराज एवं उसके आस-पास के जिलों में यहीं से कारों के शोरूम में डिलवरी होती है। 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से लगी आग में कारों के सीएनजी सिलेंडर फटने से धमाका होने लगा। यार्ड हब में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें बगल खड़ी कारों को चपेट में ले लिया। इससे गैरेज गोडाउन में खड़ी 16 गाड़ियां में आग लग गई जिसमें तीन गाडियां पूरी तरह जल गई।...////...