04-Nov-2021 11:11 AM
1234682
नयी दिल्ली 04 नवंबर (AGENCY) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य नेताओं ने गुरुवार को दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
श्री कोविंद ने टि्वटर पर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुये कहा, “दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें।”
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।”
श्री नायडू ने अपने संदेश में कहा कि जीवन का हर क्षण प्रकाश से आलोकित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रख्यात कवि नीरज की पंक्ति- ‘जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए’- का उल्लेख करते हुए देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा, “प्रिय देशवासियों को ज्योति-पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक, त्योहार श्री राम के जीवन के महान आदर्शों में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। हमारे जीवन में प्रकाश, सद्भाव और समृद्धि लाने वाला यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियाँ और एक नया उत्साह लाए।”
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं।”
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश और खुशियों का यह पर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, स्वास्थ्य और समृद्धि से रोशन करे।”
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा, “मैं कामना करता हूं कि यह पवित्र त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुभकामना संदेश में कहा, “दीपक की रोशनी बिना किसी भेदभाव के सबके जीवन को रोशन करती है- यही दिवाली का संदेश है। हैप्पी दीवाली।...////...