06-Jan-2022 03:04 PM
1234667
पेरिस, 06 जनवरी (AGENCY) अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मैसी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
क्लब ने एक बयान में कहा, “मैसी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह अब पेरिस आ गए हैं और अगले कुछ दिनों में वह फिर से टीम में शामिल होंगे, हालांकि क्लब के एक अन्य खिलाड़ी लेविन कुर्जावा गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।”
उल्लेखनीय है कि मैसी उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो दो जनवरी को हुए कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाए गए थे और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था। अन्य संक्रमित खिलाड़ियों में जुआन बर्नट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमजाला थे।...////...