किआ ने लॉन्च की नई सेल्टोस, कीमत 10,89,900 रुपये से शुरू
21-Jul-2023 06:21 PM 1234725
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (संवाददाता) प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने आज नई सेल्टोस को पूरे भारत में 10,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की विशेष प्रारंभिक कीमत पर लॉन्च की।  कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि गत 4 जुलाई नई सेल्टोस से पर्दा उठाया गया था। नई सेल्टोस कंपनी की ओर से पेश की गई एक बहुप्रतीक्षित एसयूवी है। टॉप मॉडल में नई सेल्टोस डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों में ए डी ए एस जीटी-लाइन और एक्स लाइन के साथ 18 वेरिएंट में आती है। इसकी अखिल भारतीय एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 19,79,900 और 19,99,900 रुपये है। पिछले हफ्ते, प्री बुकिंग में नई सेल्टोस को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। इसी के साथ ही यह इस सेगमेंट में पहले दिन सबसे ज्यादा 13,424 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त करने वाली कार बन गई है। नई सेल्टोस स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, मस्कुलर एक्सटीरियर, फ्यूचरिस्टिक केबिन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ सेल्टोस ब्रांड की विरासत को नए आयाम पर लेकर जाती है। 15 सेफ्टी फीचर (पूरी रेंज के लिए स्टैंडर्ड फीचर) और 17 ए डी ए एस लेवल 2 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ 32 सेफ्टी के साथ, नई सेल्टोस सुरक्षित और स्मार्ट ड्राइव अनुभव प्रदान करेगी। नई सेल्टोस 26.04 सेमी के फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी के एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर जैसे फीचर भी दिय गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^