20-Jul-2023 09:05 PM
1234718
नयी दिल्ली 20 जुलाई (संवाददाता) वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने आज कहा कि ऑटोनॉमस, कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक और शेयर्ड मोबिलिटी (एसीईएस) ने व्यावसायिक वाहनों के लिए भी महत्व हासिल कर लिया है और वाहन विशेषज्ञ एसीईएस को ध्यान में रखते हुए अपनी उत्पाद रणनीतियां तैयार कर रहे हैं। सीआईआई इंडियन कमर्शियल व्हीकल कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण आज गुरुग्राम में आयोजित किया गया जहां प्रमुख व्यवसायी वाहन (सीवी) क्षेत्र को आकार देने वाले परिवर्तनकारी रुझानों पर विचार विमर्श किया गया। श्री वाध ने कहा कि एसीईएस क्लाइमेट चेंज और डिजिटलाइजेशन भारतीय कमर्शियल वाहन क्षेत्र में एक बड़ा रूझान है। यात्री वाहन की तरह ही एसीईएस वाणिज्यिक वाहनों के लिए भी महत्व हासिल कर लिया है। सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष और ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध दीपक जैन ने कहा कि मेक इन इंडिया, एनईएमएमपी, बीएस-6 उत्सर्जन मानदंड और वाहन स्क्रैपेज पाॅलिसी सहित भारत सरकार द्वारा की गई पहल ने सामूहिक रूप से देश में व्यावसायिक वाहनों के विनिर्माण, बिक्री और उपयोग को प्रोत्साहित किया है।...////...