खड़गे-राहुल ने गांधी और शास्त्री को जयंती पर किया नमन
02-Oct-2023 12:43 PM 1234675
नयी दिल्ली 02 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोमवार को उन्हें नमन किया। श्री खड़गे ने इससे पहले राष्ट्रपिता की समाधि राजघाट और श्री शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, एक विचार, एक विचारधारा और हमारे महान राष्ट्र के नैतिक प्रतीक हैं। सत्य, अहिंसा, स्वतंत्रता, समानता और सह-अस्तित्व के उनके आदर्श शाश्वत मूल्य हैं। हम बापू की जयंती पर उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।” श्री गांधी ने कहा, “सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था। बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन।” श्री खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तरक्की के लिए उनके एकता के संदेश को उदधृरित करते हुए कहा, “देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा- शास्त्री। भूमि सुधार से लेकर दुग्ध एवं हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को खत्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से लेकर अपने गाँधीवादी विचारों से देश सेवा करने तक — हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के अभूतपूर्व योगदान को हम याद करते हैं। उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन, हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। ‘जय जवान-जय किसान।” श्री गांधी ने कहा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन। जय जवान, जय किसान के नारे से उन्होंने देश के दो बड़े तपस्वी वर्गों को सशक्त करने का काम किया था। शास्त्री जी का दिखाया रास्ता हमें भारत के हर मेहनती नागरिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रेरित करता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^