नयी दिल्ली 03 अक्टूबर (संवाददाता) दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गयी। भूकंप के झटके दोपहर 2.51 बजे महसूस किए गए जो करीब एक मिनट तक रहा। लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। उत्तराखंड और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था जो जमीन से पांच किलामीटर की गहराई में स्थित था।...////...