नयी दिल्ली 25 अप्रैल (संवाददाता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को करदाताओं के सभी आवेदनों पर निश्चित समया सीमा के भीतर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। श्रीमती सीतारमण ने यहां सीबीडीटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये आधार बढ़ाने, लंबित अनुशासनात्मक कार्रवाई के मामलों पर चर्चा की और सीबीडीटी को इस पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने प्रत्यक्ष कर कानून और अनुपालनों को लेकर सीबीडीटी को करदाता जागरूकता के पहलों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने सीबीडीटी के अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध चल रहे अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी समीक्षा की और कहा कि प्रशासनिक और प्रक्रियागत बिलंब को कम किया जाना चाहिए। उन्होंने सीबीडीटी को इस तरह के मामलों में त्वरित अंतिम निर्णय के निर्देश भी दिये।...////...