नयी दिल्ली 21 अप्रैल (संवाददाता) केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने आज कहा कि उसके इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर (ईसीएल) के उपयोग में अब तेजी आने लगी है और अब इसका उपयोग लगभग सामान्य स्तर पर पहुंच गया है क्योंकि इससे आज 1200 करोड़ रुपये के शुल्क का भुगतान किया गया है। सीबीआईसी ने आज एक एक कर कई ट्विट के माध्यम से ये जानकारी दी। उसने कहा कि एक अप्रैल 2023 को लॉच किये जाने के बाद से अब तक 18064 ई वॉलेट एक्टिवेट किये जा चुके हैं। आज 27.78 प्रतिशत चलान का भुगतान ईसीए के माध्यम से किया गया है। इसके माध्यम से भुगतान की सफलता का अनुपात दूसरे माध्यम से भुगतान की तुलना में 99.9 प्रतिशत है।...////...