कुआलालंपुर, 9 दिसंबर (संवाददाता) कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 10-1 से रौंद कर भारतीय जूनियर टीम ने शनिवार को एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कुआलालंपुर के बुकित जलील में राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इस जीत के साथ भारत पूल सी तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। भारत के लिए आदित्य अर्जुन लालगे , रोहित और अमनदीप लाकड़ा ने दो दो गोल दागे जबकि विष्णुकांत , राजिंदर , कुशवाह सौरभ आनंद और उत्तम सिंह ने एक एक गोल किया। कनाडा के लिए एकमात्र गोल 20वें मिनट में जूड निकोलसन ने किया।...////...