23-May-2022 09:58 PM
1234662
जयपुर 23 मई (AGENCY) राजस्थान में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक द्वेष से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर षड़यंत्रपूर्वक आपराधिक मुकदमें दर्ज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
श्री राठौड़ ने पार्टी के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों के मामले को लेकर आज यहां प्रेस वार्ता कर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रसूखदार नेता लगातार किसी न किसी जुर्म में पुलिस की गिरफ्त से बच जाते है लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते द्वेषपूर्वक भाजपा कार्यकर्ताओं पर एक प्रचंड प्रताड़ना का कार्य राज्य सरकार ने प्रारंभ किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अलग-अलग थानों में आठ मुकदमें, दो मुकदमें मेरे पर एवं लगभग 212 मुकदमें राजस्थान भर में अलग-अलग जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन-आंदोलन-धरने के कारण दर्ज किये गए है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की पुलिस कठपुतली बनकर रह गई है। बीकानेर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बिजली कटौती के विरूद्ध में ज्ञापन देने पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करना, वहां के जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करते है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आईपीसी का माखौल बनाकर गहलोत पेनल कोड चला रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री के पुत्र की शादी में सरेआम हवाई फायर, नगर के विधायक वाजिब अली के ऑस्ट्रेलिया वापसी पर स्वागत जश्न में फायर, कोटडी पूर्व विधायक और बीज निगम के अध्यक्ष स्वागत कार्यक्रम में फायरिंग और बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के द्वारा बिजली अधिकारियों पर पर हमला करना और इसके बाद लंबे अंतराल में अपनी शर्तों पर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना एवं उपमुख्य सचेतक के परिवार पर हत्या का आरोप लगना, ऐसी तमाम घटनाओं पर सरकार कार्यवाही करने के बजाए, उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाली पुलिस पर कार्यवाही न कर गोठवाल को गिरफ्तार कर लेती है, साथ ही आज हमारे सांसद मनोज राजोरिया के साथ एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी द्वारा ईआरसीपी प्रोजेक्ट के नाम पर दुर्व्यवहार हुआ।
इस मौके श्री गोठवाल ने कहा कि उन्होंने पिछले तीन सालों में भरतपुर संभाग में लगभग 25 धरना-प्रदर्शन सरकार के खिलाफ किए। इसके चलते द्वेषतापूर्ण सरकार ने उन्हें झूठा फंसाया है।...////...