झांसी: बेतवा नदी में टापू पर फंसे लोगों को बचाने पहुंची एसडीआरएफ व सेना
25-Aug-2022 10:06 AM 1234685
झांसी 25 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बरूआसागर थानाक्षेत्र में उफान पर आयी बेतवा नदी में एक टापू पर फंसे लोगों की बचाने के लिए एसडीआरएफ और सेना की टीमें गुरूवार सुबह पहुंच गयी। उपजिलाधिकारी टहरौली इंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि नदी के तेज बहाव में टापू पर लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और सेना दोनों को सूचित कर दिया गया था और टीमें रात ही यहां पहुंच भी गयीं थीं लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में यह काम नहीं किया जा सका। सुबह होते ही टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं। नदी में बहाव काफी तेज है और बचावकर्मी मौका मुआयना कर रहे हैं।पड़ताल की जा रही है कि किस तरह से नदी के तेज धारा प्रवाह के बीच लोगों को सुरक्षित किनारे पर लाया जाए। सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजामों के साथ टीमों की सलाह पर जल्द ही बचाव कार्य शुरू किया जायेगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारी बारिश और साथ ही बुंदेलखंड में भी बरसात से नदी का जलस्तर ऊंचा है साथ ही बेतवा पर बने बांधों से भी पानी नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे नदी उफान पर आ गयी है। प्रशासन द्वारा बार बार नदी के आस पास नहीं जाने की चेतावनी दिये जाने के बावजूद अपने खेत को देखने अकसर लोग नदी के आस पास चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ इन लोगों ने किया , इसी बीच नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया और उफनती नदी के बीच टापू पर फंस गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^