प्रशासन शहरो के संग अभियान को लेकर जेडीए आयुक्त ने ली बैठक
22-Aug-2021 12:30 PM 1234676
जयपुर । जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। संबंधित अधिकारी अपने-अपने कक्ष से ही आयोजित वर्चुअल बैठक में जेडीसी के साथ वेबएक्स ऐप के माध्यम से जुडे। जयपुर विकास आयुक्त ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जोन उपायुक्तों को अभियान से पूर्व तैयारियां हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जेडीसी ने समस्त जोन के समान कैटेगरी वाले मुद्दों, प्रकरणों एवं समस्याओं के संबंध में नीतिगत निर्णय लिया जाना प्रस्तावित है एवं नगरीय विकास विभाग द्वारा समय समय पर जारी परिपत्रों एवं आदेशों में किसी तरह के संशोधन हेतु अपने अपने सुझाव एवं संशोधन एवं नीतिगत निर्णयो से आमजन को होने वाले लाभ सहित विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त प्रशासन को सबमिट करने के लिए जेडीसी ने निर्देश दिए। बैठक में जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए गए कि जिन जिन योजनाओं का शिविर आयोजित किया जाना है, उन योजनाओं की जेडएलसी किस डेट को करनी है, योजना का कैंप किस तिथि को आयोजित करना है इत्यादि कार्य विवरण सहित स्टैंडर्ड चेक लिस्ट बनाते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि पृथ्वीराज नगर की पूर्व में अनुमोदित योजनाओं में 15000 भूखंडधारियों को पट्टा देना शेष है। जेडीसी ने पृथ्वीराज नगर की गैर अनुमोदित योजनाओं के संबंध में सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं की तैयारियां 1 सितंबर 2021 से शुरू करना प्रारंभ कर दें, जिससे प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर सुगमता से आयोजित हो सके। Rajasthan..///..jda-commissioner-took-a-meeting-regarding-the-campaign-with-the-administration-cities-312739
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^