21-Aug-2021 01:00 PM
1234682
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी की करीब चार बीघा भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास व उसमें प्रारम्भिक स्तर पर ध्वस्तीरण के बावजूद भी रातों रात करीब 06 दुकानों का निर्माण कर लिया जिन्हें ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। साथ ही पीआरएन नोर्थ में एक बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रूपये आंकी गई है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ग्राम गोविन्दपुरा उर्फ रोपाड़ा के खसरा न. 169,170,171,172 में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के संबंध में अवैध निर्माणकर्ता को दिनांक 12.08.2021 को जेडीए एक्ट का नोटिस दिया अवैध निर्माण रूकवाया जाकार हटाने हेतु पांबद किया गया था। तत्पश्चात उक्त भूमि पर बनायी जा रही अवैध दुकानों का प्रारंम्भिक स्तर पर दिनांक 15.08.2021 को ध्वस्तीकरण किया गया था। इसके बावजूद भी रातों-रात बनी 06 अवैध दुकानों, बाउण्ड्रीवाल, ग्रेवल सडक़े व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-10 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-09, 14, पीआरएन-नार्थ व स्थानीय पुलिस थाना खो-नागोरियान का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त-10 को पत्र लिखा गया है। साथ ही संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही हैं। ताकि अवैध कॉलोनी बसाने की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश स्थापित हो। जेडीए द्वारा जोन-पीआरएन नोर्थ के क्षेत्राधिकार वैभव नगर में अवस्थित करीब 01 बीघा बेसकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर लोहे के ऐगल लगाकर बनाये गये टीनसेडनुमा कमरा, एक तरफ 60 फिट लम्बी व 04 फीट उॅची तथा दुसरी तरफ 70 फिट लम्बी व 04 फिट उॅची अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमण को जोन-पीआरएन नोर्थ के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
Rajasthan..///..attempts-to-set-up-an-illegal-colony-on-four-bighas-of-land-failed-312526