जौनपुर, 17 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में मंगलवार शाम दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक बालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जफराबाद-बेलांवा मार्ग पर जलालपुर के नेहरू नगर के पास यह हादसा उस समय हुआ जब क्षेत्र के खरचलपुर निवासी अभिषेक कुमार (25) रिश्ते में दादा लगने वाले पड़ोसी वृद्ध समोधी राम (65) के साथ बाइक से घर से किसी कार्य से कबूलपुर बाजार जा रहे थे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।...////...