लखनऊ 21 जून (संवाददाता) पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पुस्तक ‘जलदूत के दोहे’ का विमोचन उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को यहां किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि योग के साथ लोग जल,नदी व पर्यावरण के संरक्षण को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें ताकि भविष्य की पीढ़ियों को हम उज्जवल भविष्य देने में समर्थ हो। उन्होने कहा कि जलदूत नंद किशोर वर्मा द्वारा रचित दोहे इस दिशा में अपनी भूमिका निभाने में सफल होंगे।...////...