17-Oct-2021 02:30 PM
1234684
टोक्यो, 17 अक्टूबर (AGENCY) जापान के नए निर्वाचित प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने रविवार को देश के पूर्वोत्तर में स्थित फुकुशिमा दाइची परमाणु संयत्र का दौरा किया। भूकंप और सुनामी से प्रभावित यह संयंत्र निष्क्रिय पड़ा हुआ है।
श्री फुमियो ने अक्टूबर की शुरुआत में जापान के 100वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। पहले विदेश मंत्री रह चुके फुमियो का यहां यह पहला दौरा है। वह इस संकटग्रस्त क्षेत्र में शनिवार को पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने इसके संचालक टेप्को को बताया, अगर इस क्षेत्र का फिर से निर्माण करना है, तो संयंत्र को बंद कराना बेहद जरूरी है। इसलिए मैं चाहता हूं कि आप यहां के स्थानीय लोगों के साथ बात करें और इस दिशा में अपना काम जारी रखें।
प्रधानमंत्री ने शहर में साल 2011 में आपदा का शिकार हुए पीड़ितों की याद में एक पवित्र स्थल पर फूल चढ़ाए। यह जगह इस संयंत्र से ज्यादा दूर नहीं है। इस तबाही में 15,000 से अधिक लोगों की जान गई थी, हजारों विस्थापित हुए थे और यही इस संयंत्र में मंदी आने का भी कारण बना।...////...