यरुशलम /गाजा, 22 नवंबर (संवाददाता) इजरायल और हमास ने बुधवार को गाजा में युद्धविराम के लिए कतर की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव पर अपने समझौते की पुष्टि की। इजरायली सरकार ने एक बयान में कहा, “हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने के बदले में इजरायली पक्ष फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने और घिरे क्षेत्र में अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने पर सहमत हुआ।” इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत इजरायली जेलों से लगभग 150 महिला तथा किशोर फिलिस्तीनी कैदियों की रिहा किया जाएगा। बदले में हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें मुख्य रूप से बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।” बयान में कहा गया है कि बंधकों को चार दिनों की अवधि में छोटे समूहों में रिहा किया जाएगा। इस दौरान ‘पूर्ण युद्धविराम’ रहेगा। बयान में कहा गया है कि हमास द्वारा रिहा किए गए प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों के लिए युद्धविराम को एक अतिरिक्त दिन के लिए बढ़ाया जाएगा। हमास ने घिरे तटीय क्षेत्र में 46 दिनों के खूनी संघर्ष के बाद कतर-मिस्र की मध्यस्थता के तहत बुधवार को इज़रायल के साथ चार दिवसीय युद्धविराम समझौते की पुष्टि की।...////...