हरदोई 29 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की रात दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात करीब साढ़े बजे ताजिया का जुलूस देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की आमने सामने तेज रफ्तार में भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर दो -दो लोग सवार थे। आमने सामने टक्कर मे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया। मृतकों में दो सगे भाई शामिल है। एक को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।...////...