नयी दिल्ली, 07 अप्रैल (संवाददाता) सक्षम चौधरी (2/33) और तेजस (2/26) की शानदार गेंदबाजी के बाद कृष शर्मा (105) के शतक और यश भोज (44) की सराहनीय पारी की बदौलत हंसराज अकैडमी पंजाबी बाग ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में दिल्ली क्रिकेट हब (204/5) को पांच विकेट से हराकर दूसरे रौशनलाल सेठी अंडर-14 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली क्रिकेट हब ने साई अंश वोहरा के 92 रन और नूर मोहम्मद के 62 रन की बदौलत पांच विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंसराज की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिये 17 रन की दरकार थी, जिसे उसने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।...////...