गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 121 रन पर रोका
07-Apr-2023 09:51 PM 1234699
लखनऊ 07 अप्रैल (संवाददाता) कसी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुक्रवार को यहां खेले गये मुकाबले में हैदराबाद सनराइजर्स को आठ विकेट पर 121 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर कृणाल पांड्या ने मात्र 18 रन खर्च कर सनराइजर्स के तीन अहम विकेट चटकाये वहीं अनुभवी अमित मिश्रा ने 23 रन देकर आदिल राशिद और वशिंगटन सुंदर को निपटा कर मेहमान टीम को रनों की रफ्तार को तेज करने का मौका नहीं दिया। रवि विश्नोई ने मात्र 16 रन देकर हेरी ब्रुक का विकेट लिया जबकि यश ठाकुर ने खतरनाक दिख रहे राहुल त्रिपाठी (34) को पवेलियन की राह दिखायी। सनराइजर्स को कम स्कोर पर सीमित करने में क्षेत्ररक्षकों की भी भूमिका अहम रही जिसके चलते मेहमान टीम के बल्लेबाजाें को खुल कर खेलने का मौका नहीं मिला। कप्तान केएल राहुल ने सात गेंदबाजों को आजमाया और लगभग सभी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स को पहला झटका मैच के तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल (8) के तौर पर लगा जब कृणाल पांड्या की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर खड़े स्टोइनिस ने शानदार कैच लपक कर उन्हे विदा किया। नये बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने पहले से क्रीज पर जमे अनमोलप्रीति (31) के साथ स्कोर को 50 के स्कोर पर पहुंचाया मगर इस बीच कृणाल की तेजी से अंदर आती गेंद को अनमाेल खेलने से चूके और गेंद उनके बल्ले को चकमा देती हुयी पैड से टकरायी और अंपायर ने उन्हे आउट करार देने में जरा भी देर नहीं लगायी। कृणाल की विकेट की भूख यहां भी शांत नहीं हुयी और अगले ही गेंद पर उन्होने नये इन फार्म बल्लेबाज और कप्तान एडन मार्करम (0) को क्लीन बोल्ड कर विरोधी खेमे में हलचल मचा दी। दवाब में आये सनराइजर्स के मध्यक्रम को एक और झटका रवि विश्नोई ने दिया जब उनकी ललचाती हुयी गेंद को हिट करने के प्रयास में हेरी ब्रुक क्रीज (3) छोड़ कर बाहर निकले और विकेट के पीछे चौकन्ने निकोलस पूरन ने उनकी गिल्लियां बिखरने में कोई गलती नहीं की। बाद में क्रीज पर आये वशिंगटन सुंदर ने राहुल त्रिपाठी के साथ टीम के स्कोरबोर्ड को धीमी गति से आगे बढाया और दोनो ने पांचवें विकेट के लिये महत्वपूर्ण 39 रन जोड़े। इस बीच कप्तान केएल राहुल ने बाल मध्यम तेज गेंदबाज यश ठाकुर को पकड़ाई और उन्होने कप्तान के चयन को सही साबित करते हुये 18वें ओवर में राहुल को शार्ट थर्ड मैन पर खड़े अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट करा कर राइजर्स के रन गति की तेज करने की कोशिश को झटका दिया वहीं अगले ही ओवर में अमित मिश्रा ने आदिल रशीद को आउट कर दिया। उमरान मलिक रन आउट होकर वापस लौटे। सुपर जायंट्स ने टीम में मार्क वुड की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जबकि अमित मिश्रा भी मौजूदा सत्र में पहली बार अंतिम एकादश में शामिल हुये। मार्क वुड फ्लू की वजह से इस मुकाबले से बाहर रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^