हैदराबाद ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
09-Apr-2022 03:52 PM 1234690
मुंबई, 09 अप्रैल (AGENCY) सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2022 आईपीएल के 17वें मैच में शनिवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने जहां टीम में दो बदलाव किए हैं, वहीं चेन्नई की टीम में एक बदलाव हुआ है। हैदराबाद ने अब्दुल समद और रोमारियो शेफर्ड की जगह शशांक सिंह और मार्को यानसन को टीम में शामिल किया है, जबकि चेन्नई ने ड्रवेन प्रिटोरियस की जगह महेश थीक्षाना को प्लेइंग इलेवन (एकादश) में लिया है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं: सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, शशांक सिंह, वाॅशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, उमरान मलिक, टी नटराजन। चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^