डेनरबी ने जॉर्डन के खिलाफ मैत्री मैच से पहले युवाओं को मौका देने पर दिया जोर
08-Apr-2022 03:29 PM 1234684
जॉर्डन, 08 अप्रैल (AGENCY) भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने भारत के शनिवार को जॉर्डन के खिलाफ मैत्री मैच से पहले लंबी अवधि के लिए टीम निर्माण के महत्व पर जोर दिया है। भारत ने यहां जार्डन में बुधवार को पहले मैत्री मैच में मिस्र को 1-0 से हराया था और अब वह शनिवार को जरकास में प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में मेजबान जॉर्डन से भिड़ेगा। 62 वर्षीय डेनरबी ने मैच की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को एक बयान में कहा, “ हम लंबी अवधि के लिए टीम का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें युवा खिलाड़ियों को मैच टाइम देना शुरू करना होगा। हमारा परिणामों पर इतना ध्यान नहीं है, हालांकि हम जीतना चाहते हैं। हमारा ज्यादा ध्यान प्रदर्शन और युवा खिलाड़ियों को अवसर देने पर है। ” उल्लेखनीय है कि मिस्र के खिलाफ पहले मैत्री मैच में युवाा मिडफीलडर प्रियंका देवी ने अपने पदार्पण मैच में लाइमलाइट हासिल की थी। उनके एकमात्र की वजह से ही भारत यह मैच जीता था। प्रियंका ने इस बारे में कहा, “ मिस्र के खिलाफ यह मेरे लिए एक यादगार रात थी। सीनियर टीम के लिए यह मेरा पहला मैच था और मैं अपने देश के लिए गोल करने में भी कामयाब रही, जो इसे और भी खास बनाता है। मैं इस फॉर्म में बने रहने और अपने देश के लिए और बड़े काम करने की उम्मीद करती हूं। ” कोच डेनरबी ने कहा, “ यह फिर से मैच खेलना शुरू करने का एक अच्छा तरीका है। एक छोटा तीन-राष्ट्र टूर्नामेंट, इसके पीछे भविष्य के निर्माण के अलावा कोई विशेष कारण नहीं है। उद्देश्य हर खुली फीफा विंडो में मैच खेलना और प्रतियोगिताओं से पहले कुछ अतिरिक्त मैच जोड़ना होना चाहिए। यह सामान्य रूप से पर्याप्त है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^