हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए गुजरात खंड में 98.6 प्रतिशत,महाराष्ट्र में 62 प्रतिशत जमीन अधिग्रहीत
18-Feb-2022 06:14 PM 1234728
नयी दिल्ली,18 फरवरी (AGENCY) मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल के परियोजना के अंतर्गत गुजरात में कुल 352 किलोमीटर मार्ग में से 98.6 प्रतिशत के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है और उस पर लोक-निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। महाराष्ट्र में भी परियोजना 62 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस परियोजना की कुल लंबाई 501.18 किलोमीटर है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुजरात में 81 किलोमीटर के रास्ते में पाइलिंग, 30 किलोमीटर मार्ग की लंबाई में बुनियाद और 20 किलोमीटर की लंबाई में पियर का काम पूरा कर लिया गया है। रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने गुरुवार को सूरत और वापी के बीच इस परियोजना स्थल पर कामकाज का निरीक्षण किया। रेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार श्रीमती जरदोश ने नवसारी जिले में पडगह,नसीलपुर गांवों और कुछ अन्य स्थानों पर पाइल कैप और गर्डर की ढलाई के प्रारंभिक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वलसाड स्थित पथरी गांव में तक मार्गसेतु के पायों का मुआयना किया। वह दमन गंगा नदी तट पर उस जगह भी गयी जहां नदी के ऊपर पुल की नींव रखी जा रही है। रेल मंत्रालय के अनुसार हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए गुजरात राज्य (352 किलोमीटर) में, शत-प्रतिशत सिविल निविदाएं भारतीय ठेकेदारों को प्रदान की गई हैं। राज्य में 98.6 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और पूरी 352 किलोमीटर की लंबाई में अधिग्रहीत जमीन पर लोक-निर्माण कार्य शुरू हो गया है। गुजरात के आठ जिलों से गुजरने वाले मार्ग पर भूस्तंभों (पाइल), फाउंडेशन, पियर, पियर कैप, मार्ग सेतु और स्टेशनों के लिए गर्डर की ढलाई और उन्हें स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। 352 किलोमीटर में से, 325 किलोमीटर में भू-तकनीकी जांच का काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए सूरत में एशिया की सबसे बड़ी भू-तकनीकी प्रयोगशाला विकसित की गई है। रेलवे के अनुसार 110 किलोमीटर की लंबाई में भूस्तंभों (पाइल), पाइल कैप्स, ओपन फाउंडेशन, वेल फाउंडेशन, पियर, पियर कैप का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गुजरात में 352 किलोमीटर में से 81 किलोमीटर की लंबाई में पाइलिंग, 30 किलोमीटर की लंबाई में फाउंडेशन और 20 किलोमीटर की लंबाई में पियर का काम पूरा कर लिया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^