मुल्तान, 29 अगस्त (संवाददाता) एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तैयारी के एक अहम पड़ाव की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को यहां एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल से भिड़ेगी। पाकिस्तान और नेपाल के अलावा 50 ओवर प्रारूप के इस टूर्नामेंट में भारत, बंगलादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका हिस्सा ले रहे हैं। नेपाल इस बार विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका। एशिया कप की अन्य पांच टीमों के लिये यह टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर हाेने वाले विश्व कप की तैयारी के लिहाज़ से महत्वपूर्ण होगा।...////...