बेंगलुरु, 29 अगस्त (संवाददाता) भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर उत्साह व्यक्त किया। आयरलैंड टी20 सीरीज के जरिये वापसी करने से पहले बुमराह कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण करीब एक साल से क्रिकेट से दूर थे। अब विश्व कप से पहले बुमराह श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। द्रविड़ उनकी वापसी से खुश हैं, हालांकि टीम बुमराह के कार्यभार का सावधानीपूर्ण प्रबंधन करेगी।...////...