नयी दिल्ली 10 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि छोटे उद्योग क्षेत्र में 15 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है और इनमें से 3.4 करोड़ महिलाएं हैं। श्री राणे ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ने 15 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। श्री राणे ने उद्यम पोर्टल पर तीन करोड़ से अधिक एमएसएमई इकाइयों के पंजीकरण की सुविधाजनक का उल्लेख किया। उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत 99 लाख अनौपचारिक एमएसएमई इकाइयां भी शामिल हैं। इन तीन करोड़ पंजीकृत एमएसएमई में से 41 लाख से अधिक महिला स्वामित्व वाले एमएसएमई हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का निरंतर समर्थन और पहल एमएसएमई क्षेत्र को और मजबूत करेगी, जो भारत की आर्थिक वृद्धि और समृद्धि में योगदान देगी।...////...