नयी दिल्ली 03 मार्च (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिये संबोधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि कांग्रेस के शासन में एक लाख फोन टैप कराने वाले विदेशी धरती पर भारत को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं तथा जो वह आरोप लगा रहे हैं उनकी जांच में कोई सहयोग नहीं करते हैं। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने आज यहां कहा कि आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान रहा है। तो वहीं दूसरी ओर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान बर्बाद हो गया है।...////...