देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नहीं हुई कोई मौत
05-Mar-2023 03:51 PM 1234729
नयी दिल्ली, 05 मार्च (संवाददाता) देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में दिनों दिन सुधार नजर आ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के किसी भी हिस्से से कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में 105 का इजाफा हुआ है और इनकी संख्या बढकर 2791 हो गयी। पिछले 24 घंटे के दौरान 219 लोग इस बीमारी से मुक्त हुए और इस तरह देश में अब तक कोेरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों का आंकडा बढ़कर 4,41,54,254 पहुंच गया। पिछले 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है लेकिन इस बीमारी की चपेट में आकर अब तक 530775 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से किया जा रहा है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 6,725 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,64,22,209 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,87,820 है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक (27) इजाफा हुआ है। इसके अलावा महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 16,तमिलनाडु में 15 और गुजरात में 13 का इजाफा हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^