दिल्ली सरकार खुले में जलाने के खिलाफ’ अभियान चलाएगी: गोपाल राय
14-Nov-2023 07:10 AM 1234664
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (संवाददाता) दिवाली बाद दिल्ली में फैले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक खुले में जलाने के खिलाफ’ अभियान चलाएगी। यह जानकारी सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी। श्री राय ने प्रदूषण की मौजूदा स्थिति पर पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”दिल्ली सरकार 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में खुले में जलाने के खिलाफ’ अभियान चलाएगी। इसके अंतर्गत 611 टीमों को तैनात किया गया है और वे दिल्ली में खुले में जलाने जलाने की घटनाओं पर नजर रखने और उन्हें रोकने के लिए चौबीसों घंटे काम करेंगी।” श्री राय ने कहा कि दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में तेजी से वृद्धि देखी गई है और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अगले आदेश तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी-4) प्रतिबंध शहर में लागू रहेंगे। श्री राय ने दिल्ली नगर निगम के उपायुक्तों को हॉटस्पॉट पर एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। श्री राय ने कहा कि दिल्ली में ‘एंटी-डस्ट’ अभियान से संबंधित टीमों ने अब तक लगभग 20 हजार निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है और निर्माण स्थलों के लिए जारी दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 1,161 निर्माण स्थलों को नोटिस और चालान जारी किया हैं और 2.47 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ‘ऑड-ईवन योजना’ के बारे में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अगर प्रदूषण का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंचता है तो सरकार इस पर विचार करेगी और इसे लागू करने की दिशा में कदम उठाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^