नयी दिल्ली 21 अप्रैल (संवाददाता) दक्षिण पूर्व दिल्ली के बदरपुर में मादक पदार्थ निरोधक दस्ते ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े चार लाख रुपये मूल्य का 27 किलो गांजा बरामद किया है। दक्षिण पूर्व जिले के उपायुक्त राजेश देव ने शुक्रवार को बताया कि जिले में वर्जित सामग्री की बिक्री पर अंकुश लगाने और सक्रिय नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी। टीम को 19 अप्रैल यानी बुधवार को खुफिया सूचना मिली कि बदरपुर मेट्रो स्टेशन पर एक महिला समेत दो व्यक्ति किसी व्यक्ति को मादक पदार्थ बेचने आएंगे।...////...