देश में रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी
30-Aug-2021 10:57 AM 1234715
नयी दिल्ली 30 अगस्त (AGENCY) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42,909 नये मामले सामने आए है और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी हो गई है। देश में रविवार को 31 लाख 14 हजार 696 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार 358 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,909 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 35 हजार 939 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 763 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 23 हजार 405 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,766 बढ़कर तीन लाख 76 हजार 324 पहुंच गये हैं। इस दौरान 380 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,38,210 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.15 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1025 बढ़कर 56,366 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 3,510 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,63,416 हो गयी है, जबकि 131 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,157 हो गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^