डॉ रेड्डीज़ ने एडब्लूएस को अपना प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता बनाया
10-Jul-2023 07:39 PM 1234727
नयी दिल्ली 10 जुलाई,(संवाददाता) भारतीय बहुराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल कंपनी डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ लिमिटेड एमेज़ॉन डॉटकॉम की कंपनी एमेजॉन वेब सर्विसेज़ (एडब्लूएस) को अपना प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता बनाया है। एडब्ल्यूएस ने आज यह घोषणा की कि फार्मा कंपनी ने किफायती और इनोवेटिव दवाईयाँ उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए एडब्लूएस को अपना प्रिफर्ड क्लाउड प्रदाता बनाया है। इस गठबंधन के तहत कंपनी ने अपना एसएपी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एडब्लूएस पर स्थानांतरित कर लिया है। अपने प्लेटफॉर्म को क्लाउड पर केंद्रीकृत करके डॉ. रेड्डीज़ नई हेल्थकेयर एप्लीकेशंस के विकास में तेजी लाएगा, कंपनी को 2030 तक दुनिया में 1.5 अरब से ज्यादा मरीजों को सेवाएं देने में मदद करने के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म का विकास करेगा, और हेल्थकेयर प्रदाताओं को मरीजों की प्रगति का बेहतर ट्रैक रखने में समर्थ बनाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^