नयी दिल्ली 10 जुलाई (संवाददाता) चालू वित्त वर्ष में नौ जुलाई तक रिफंड के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि की तुलना में 15.87 प्रतिशत अधिक है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज यहां जानकारी देते हुये कहा कि नौ जुलाई तक संग्रहित प्रत्यक्ष कर चालू वित्त वर्ष में इस मद में कर संग्रह के बजट अनुमान का 26.05 प्रतिशत है। नौ जुलाई 2023 तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के संग्रहित कर की तुलना में 14.65 प्रतिशत अधिक है। एक अप्रैल 2023 से नौ जुलाई तक 42 हजार करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.25 प्रतिशत अधिक है।...////...