उन्नाव 6 दिसंबर (संवाददाता) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली हार का सहर्ष स्वीकार करते हुये कहा कि इस सबक से ‘इंडिया’ गठबंधन और मजबूत बन कर उभरेगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बुधवार को कहा कि तीन राज्यों के जो चुनाव परिणाम आये हैं उससे इंडिया गठबंधन को बहुत बड़ा सबक मिला है। इस सबक से इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। इंडिया गठबंधन ने जो कमियां छोड़ रखी थी, उनको 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं होने देंगे। देश की जनता परिवर्तन चाहती है और इन पांच राज्यों के चुनाव में जनता का परिवर्तन का मूड दिखाई पड़ रहा है जो भाजपा सरकार के लिए चिंता का विषय है। जनता जब प्रदेशों में परिवर्तन कर रही है तो केंद्र की सरकार का भी परिवर्तन निश्चित है।...////...