चेन्नई, 24 मई (संवाददाता) चेन्नई सिटी पुलिस ने आईपीएल टिकटों की काला बाज़ारी के मामले में पिछले दो दिनों में चेपॉक स्टेडियम के पास पहले क्वालीफायर मैच के टिकट बेचने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के संबंध में 11 मामले दर्ज किये गये और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 54 ऑनलाइन टिकट और 11,300 रुपये की नकदी जब्त की गयी है।...////...