चौधरी की पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने की गहलोत से अपील
22-May-2022 08:04 PM 1234669
जयपुर 22 मई (AGENCY) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने देश में पेट्रोल - डीजल और घरेलू गैस के सिलेंडर के दामों में एक्साइज ड्यूटी कम कर कटौती करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने की अपील की है। श्री चौधरी ने आज अपने बयान में कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर आम लोगों को बड़ी राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की है। एक्साइज ड्यूटी में की गई इस कटौती से पेट्रोल 9.50 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो गया जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर सात रुपये तक की कमी आ गई है। उन्होंने श्री गहलोत से प्रदेश में पेट्रोल -डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने की अपील करते हुए कहा कि तुलना कीजिए कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय पूर्व की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पेट्रोल-डीजल के दामों से कितने गुना वृद्धि हुई और एनडीए सरकार के समय में संप्रग सरकार की तुलना में कितनी वृद्धि हुई। भाजपा शासित अन्य प्रदेशों और राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की भी तुलना करनी चाहिए। उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि निराधार राजनीतिक आरोप के बजाय हमारा ध्येय जनहित की ओर होना चाहिए। उन्होंने श्री गहलोत से वेट टैक्स कम करने का आग्रह करते हुए कहा कि कल्पना कीजिए कि 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी हमारी माताओं और बहनों की खुशियों में कितनी वृद्धि करेगी वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी से महँगाई में भी तुलनात्मक कमी आएगी और गरीब व कमजोर वर्ग को सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री चौधरी ने श्री गहलोत से आग्रह करते हुए कहा कि अनर्गल आधारहीन टिप्पणियों की बजाय राजस्थान की जनता की पीड़ा को सुनें और राजधर्म का पालन करते हुए जनता की समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रयास करना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^