नयी दिल्ली 11 अगस्त (संवाददाता) बुनियादी ढांचा कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का एसएमई प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 18 अगस्त को खुलेगा। इसके तहत कंपनी 427 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। टेलिकॉम में ग्राहकों को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएं और संचालन एवं रखरखाव सेवाएं प्रदान करने वाली हैदराबाद की इस कंपनी ने आज वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि इस आईपीओ के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर का निर्गम मूल्य 75 रुपये निर्धारित किया गया है। 22 अगस्त को बंद होने वाले इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए और उसके बाद 1600 शेयरों के गुणांकों में बोली लगा सकते हैं।...////...