30-Aug-2021 10:55 PM
1234691
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (AGENCY) भारत के युवा पुरुष मुक्केबाजों बिश्वामित्र चोंगथम और विशाल ने सोमवार शानदार प्रदर्शन करते हए दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। युवा पुरुष वर्ग में अन्य भारतीय मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश, वंशज और जयदीप रावत ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले हारने के बाद रजत पदक के साथ अपने अभियान का अंत किया।
खिताब के दावेदार के रूप में उम्मीदों पर खरा उतरते हुए, विश्व युवा चैंपियनशिप के पदक विजेता बिश्वामित्र ने पुरुषों के 51 किग्रा भार वर्ग फाइनल में उज्बेकिस्तान के कुजीबोव अहमदजोन को 4-1 से हराकर मौजूदा चैंपियनशिप में युवा स्पर्धा में भारत को अपना पहला स्वर्ण दिलाया।भारतीय मुक्केबाज ने इस रोमांचक मैच में उज़्बेक मुक्केबाज के खिलाफ प्रभावी रक्षात्मक तकनीक और सुंदर फुटवर्क दिखाया, जिसमें दोनों मुक्केबाजों ने कुछ भारी वार किए। हालांकि, बिश्वामित्र ने पूरे मैच में अपने आप को संयमित रखा और मैच के साथ-साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए कुछ सटीक मुक्के मारे।...////...