19-Aug-2023 05:40 PM
1234686
नयी दिल्ली, 19 अगस्त (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसद संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के नौवें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष सी.पी.जोशी, अनेक सांसद, विधायक , सीपीए मुख्यालय के अध्यक्ष इयान लिडेल-ग्रेंजर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में शामिल होगें। दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय "डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को सुदृढ़ करना" है। सम्मेलन के दौरान, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी - सभापति और अध्यक्ष तथा उपसभापति और उपाध्यक्ष जिन विषयों पर विचार-मंथन करेंगे उनमें डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जन प्रतिनिधियों को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जाए तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को सुदृढ़ करने में जन प्रतिनिधियों की भूमिका शामिल है। सम्मेलन का समापन मंगलवार को उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के भाषण के साथ होगा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और अन्य गणमान्य व्यक्ति समापन सत्र में शिरकत करेंगे।...////...