17-Sep-2022 04:45 PM
1234729
नयी दिल्ली 17 सितंबर (संवाददाता) भारत और सिंगापुर ने आज उभारते हुये और भविष्योन्मुख क्षेत्रों पर में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है।
राजधानी दिल्ली में हुयी भारत सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक में इन पर चर्चा की गयी। इसमें भारत की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और विदेशी मंत्री एस जयशंकर तथा सिंगापुर की ओर से वहां के उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री लॉवरेंस वाँग एसटी, विदेश मामलों के मंत्री विवियान बाला, व्यापार एवं उद्योग मंत्री गंकिम योंग, परिवहन एवं व्यापार संबंध के प्रभारी मंत्री एस इस्वरन भी मौजूद थे।
वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुये कहा कि दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें वित्तीय क्षेत्र परिचालन, फिनटेक नियामक सहयोग, निवेश की संभावनायें और वर्तमान आर्थिक सहयोग शामिल है।...////...