दुबई 15 दिसंबर (संवाददाता) मुशीर खान (50) और मरुगन अभिषेक (62) की साहसिक बल्लेबाजी के बावजूद भारत को अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से चार विकेट से हार के साथ शुक्रवार को अपने अभियान का अंत निराशाजनक तरीके से समाप्त करना पड़ा। भारत की पारी 42.4 ओवर में 188 रन बनाकर ढेर हो गयी। मुशीर और मरुगन को छोड़ कर अन्य बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के सामने हथियार डालते चले गये। एक समय भारत के छह विकेट 61 रन के कुल स्कोर पर ही निपट चुके थे मगर मरुगन और मुशीर ने साहस का परिचय देते हुये क्रीज पर समय बिताया और 84 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाने का प्रयास किया।...////...