भामाशाह जयंती को अब व्यापारी कल्याण दिवस के तौर पर मनाया जायेगा
28-Jun-2023 02:39 PM 1234671
लखनऊ 28 जून (संवाददाता) दानवीर भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस के तौर पर मनाने की व्यापारियों की मांग को स्वीकार करते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 जून को भामाशाह जयंती के मौके पर अब हर साल व्यापारी कल्याण दिवस मनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में व्यापारी कल्याण दिवस को मनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गयी। मंत्रिमंडल की बैठक में आज कुल 33 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी। गौरतलब है कि जौनपुर समेत कुछ अन्य जिलों के व्यापारियों ने शिक्षक दिवस और श्रमिक दिवस के तर्ज पर दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की थी। जौनपुर में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सोमवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा था। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि भामाशाह जी ने महाराणा प्रताप को राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी सारी जमा पूंजी दान कर दी थी। भामाशाह के दानवीरता के किस्से आज भी व्यापारी समाज को प्रेरणा देते है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी समाज सदैव से सेठ, साहूजी और भामाशाह के रूप में जाना जाता रहा है तथा उसी रूप में वह अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए सदैव स्वदेश व संस्कृति की रक्षा व जरूरत मंदो की सेवा के लिए तत्पर रहा है। हाल ही में कोविड काल के समय व्यापारियो ने अपने सेवा भाव को साकार करके दिखाया है। जैसा कि पूर्व में भी संगठन द्वारा व्यापारी दिवस की मांग कर चुका है कि व्यापारी समाज के सम्मान के लिये वे लोकहित के लिए अपना सर्वस्व दान करने वाले व्यापारी समाज के प्रेरणास्त्रोत भामाशाह की जयंती को शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस आदि की तर्ज पर व्यापारी दिवस घोषित किया जाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^