साओ पाउलो, 08 अप्रैल (संवाददाता) ब्राजील दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र संघ (यूएनएएसयूआर) में फिर से शामिल होगा। ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ब्राजील ने अपने मुख्य अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ को फिर से शुरू किया है, वह एक बार फिर दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र संघ में शामिल होगा।" ब्राजील 2019 में यूएनएएसयूआर से बाहर निकल गया था। मंत्रालय के मुताबिक यह कदम 06 मई को प्रभावी होगा।...////...