1100 रुपए में नहीं मिल सकते बच्चों के लिए बैग, दो ड्रेस, स्वेटर और जूता-मोजा : संजय सिंह
10-Nov-2021 04:00 PM 1234657
लखनऊ । आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार सीधे अभिभावकों के खाते में बस्ता, ड्रेस, स्वेटर और जूता-मोजा खरीदने के लिए पैसे भेजने का ड्रामा कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस राशि से एक बच्चे के लिए जरूरी पूरा सामान नहीं खरीदा जा सकता है। आप सांसद ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बंद कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चियों के ड्रेस, स्टेशनरी और भोजन पर हमने नौ करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा किया तो ये पैसे भी सरकार ने उन जनधन खातों में भेजे हैं, जिनमें से 31 प्रतिशत तो बंद हो गए हैं। ऐसे में बच्चों के पास ठंड में ठिठुरने के अलावा कोई दूसरी विकल्प नहीं है। संजय सिंह ने कहा बस्ता, जूता-मोजा, स्वेटर और ड्रेस खरीद के लिए स्कूली बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1100-1100 भेजकर मुख्यमंत्री योगी दिखावा कर रहे हैं। मैंने इस खरीद के लिए अभिभावकों के खाते में तीन हजार रुपए भेजने की मांग की थी। मेरा गणति सही रहे, इसके लिए आज बाजार गया और एक बच्चे के लिए बस्ता, दो ड्रेस, दो मोजा, एक जूता और एक स्वेटर खरीदा। सामान्य श्रेणी का यह सामान खरीदने में 2600 रुपये से ज्यादा खर्च हो गए। उन्होंने कहा पार्टी की तरफ से बेसिक शिक्षा मंत्री को इस संबंध में 1100 रूपये का चेक भेजा जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के शिक्षामंत्री इस पैसे से किसी बच्चे के लिए जूता-मोजा, स्वेटर, बस्ता और दो ड्रेस खरीद कर दिखा दें। इसके साथ ही वह सभी जिलों में उन दुकानों का नाम सार्वजनिक करें, जहां यह सामान 1100 रुपए में मिलता है। मुख्यमंत्री इस तरह किसी की गरीबी का मजाक न बनाएं। अगर आपकी नीयत ठीक है, तो इस धनराशि को बढ़ाकर 2600 करें। Sanjay Singh..///..bags-two-dresses-sweaters-and-shoe-stockings-for-children-cannot-be-found-for-rs-1100-sanjay-singh-327381
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^