नयी दिल्ली 21 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से आग्रह किया है कि वह राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश और ओला वृष्टि से फसलों तथा मवेशियों को हुए नुकसान का मुआवजा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देने का निर्देश दें। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने मंगलवार को श्री सक्सेना को प्रेषित एक ज्ञापन में कहा कि राजधानी दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बारिश से गेंहू, सरसों, सब्जियों और मवेशियों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों की हालत दयनीय हो गई है। उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि वह दिल्ली सरकार के अधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट तत्काल रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दे ताकि किसानों को फसलों का प्रति एकड़ 50 हजार रुपए तथा प्रति मवेशी एक लाख रुपए की दर से नुकसान संबंधी मुआवजा मिल सके। राजधानी के लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने पिछले साल हुए नुकसान का मुआवजा भी सभी किसानों को नहीं दिया है। उनकी कथनी और करनी में फर्क है। कांग्रेस प्रवक्ता ने उपराज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि केंद्रीय कृषि सचिव पी के सिंह ने कल कहा था कि प्रमुख उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से गेंहू की खड़ी फसल को नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक उसे जमीनी हकीकत के बारे में राज्य सरकारों से रिपोर्ट नहीं मिली है।...////...