अफगानिस्तान में रह गये अपने नागरिकों के संपर्क में अमेरिका
01-Sep-2021 08:23 AM 1234735
वाशिंगटन, 01 सितंबर (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की निकासी पूरी होने के बाद इस देश में रह गये अमेरिकियों को संपर्क में रहने के लिये मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “हम अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों के संपर्क में हैं। इनमें वैसे नागरिक शामिल हैं जिन्हें वहां से निकाना नहीं जा सका या जिन्होंने वहीं रहने का फैसला किया है।” श्री प्राइस ने कहा, “अगर अमेरिकी नागरिक आज, कल या एक वर्ष बाद अफगानिस्तान से निकलने का फैसला करते हैं तो हम उनकी सहायता के लिये तैयार हैं। हमने उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया है कि वे कैसे हमारे संपर्क में बने रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 100 अमेरिकी अफगानिस्तान में रह गये हैं और अमेरिका उनके संपर्क में बना रहेगा। उन्होंने कहा, “ हम अफगानिस्तान से बाहर निकलने की इच्छा रखने वाले किसी भी अमेरिकी नागरिक को लाने के लिये हर संभावित विकल्प की तलाश कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^