अमरोहा, 23 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार गिरने से उसके मलबे में दब कर दो मजदूरों की मौत हो गई। मलबे में कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित माधो पैलेस में निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को सुबह सिनेमाघर की अचानक दीवार गिर गई। इस हादसे में छह मजदूर मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबे दो मजदूरों को बाहर निकाला जिन्हे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं। मलबे में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।...////...