12-Oct-2022 07:44 PM
1234711
आगरा, 12 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में बुधवार को 34 देशों की सुंदरियों ने ताजमहल का दीदार कर फोटोशूट भी कराया।
ये सभी सुंदरियां ‘मिस सुपर मॉडल वर्ल्डवाइड 2022 कॉन्टेस्ट’ की प्रतिभागी थीं। उनके साथ में भारतीय सुुंदरी सोनिया मंसूर भी शामिल थीं।
एक ओर ताजमहल का संगमरमरी हुस्न था तो दूसरी ओर दुनिया के 34 विभिन्न देशाें की सुंदरियां थीं। ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों को समझ ही नहीं आया कि ताजमहल को देखें या दुनिया भर से पहुंची खूबसूरत कमसिन बालाओं को।
इनमें बेलारूस, भूटान, एस्टोनिया, रूस, फिनलैंड, फ्रांस, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, म्यांमार, नीदरलैंड, फिलीपीन्स, श्रीलंका, थाइलैंड, बांग्लादेश आदि देशाें की प्रतिभागी सुंदरियों ने ताजमहल पर फोटोशूट कराया। प्रतिभागी दिल्ली में हुए राउंड के बाद आगरा पहुंचीं। कॉन्टेस्ट का फाइनल राउंड जयपुर में होना है। इससे पहले प्रतिभागियों ने ताजमहल में फोटोशूट कराया।...////...